बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में धूमधाम से हुई गणपति की स्थापना, डीजीपी ने की अर्चना पूजा - bihar dgp

आज से पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना में गणेशोत्सव के मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने श्री गणेश जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की और बिहार में शांति बनी रहे इसको लेकर भगवान से कामना भी की.

गणेशोत्सव

By

Published : Sep 2, 2019, 5:57 PM IST

पटना: आज से देशभर में शुरू हुआ गणेशोत्सव. महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं, पटना में गणेशोत्सव के मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने श्री गणेश जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

भगवान अष्टगणेश की इकोफ्रेंडली मूर्ति
आज से पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में राजधानी पटना में भी इस त्यौहार को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना में गणपति की मूर्ति का पट खुल गया और आज से पूजा शुरू हो गई. महाराष्ट्र मंडल पटना के तरफ से इस बार राजधानी पटना में लाल बाग के राजा की साढे 6 फीट की मूर्ति लगाई गई है. महाराष्ट्र से अष्टगणेश के रूप में भगवान गणपति की इकोफ्रेंडली मूर्ति मंगाई गई है.

आज से शुरू हुआ गणेशोत्सव

पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा पर्व
सोमवार से भगवान गणेश की पूजा शुरू हो गई और उनका पट भी खुल गया. आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी सोमवार को पूरे धूमधाम से देशभर में मनाई जा रही है. इस दौरान गणपति की प्रतिमा को लोग अपने घरों में भी स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं. यह पर्व पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा इन दिनों भगवान गणेश की पूजा की जाती है. फिर दसवें दिन इस पर्व में सबसे खास और जरूरी काम होता है भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी पूजा करना होता है.

भगवान गणपति की इकोफ्रेंडली मूर्ति

'बिहार में शांति बनी रहे इसको लेकर की कामना'
महाराष्ट्र मंडल के तरफ से आयोजित इस गणेश उत्सव में भारी संख्या में महाराष्ट्र मंडप में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर आरती भी की. इस अवसर पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और बिहार में शांति बनी रहे इसको लेकर भगवान से कामना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details