पटना: बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार के बहुमत हासिल करने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीजेपी पर जमकर (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav Target BJP) बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुंह पर तमाचा लगा है. विश्वास मत हासिल करने के बाद तेजस्वी मीडिया से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम स्थित मॉल पर की गई छापेमारी को लेकर भी (Tejashwi Yadav Urban Cube Mall) अपनी सफाई दी. तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप और बिहार सरकार के अन्य मंत्री भी उपस्थित थे. तेजस्वी ने कहा कि आज की जीत बिहार के लोगों की जीत है.
ये भी पढ़ें-RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला
'बिहार के लोगों ने एक बार फिर से देश को संदेश दिया है. जो देश को एक रखना चाहते हैं, गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखना चाहते हैं, जो सांप्रदायिक शक्तियां हैं जो, केवल जुमलेबाजी करती हैं. गरीबों किसानों नौजवानों और जो आम नागरिक हैं देश के, उनके लिए कोई काम नहीं करते हुए, बोझ डालती है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय कृत करने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अलावा चाहे जितने भी वादे किए गए हों, हर सेंट्रल स्कीम में बिहार के साथ भेदभाव किया गया. यह सारी बातें आज सदन में हुई है, जो संदेश आज बिहार विधानसभा से पूरे देश के विपक्ष को गया है. जो अमन-चैन चाहते हैं, सबको एक उम्मीद जगी है. संदेश साफ है जो डरेगा, वह मरेगा. जो लड़ेगा वह जीतेगा.'- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना :तेजस्वी ने यह भी कहा कि हम सब समाजवादी विचारधारा के हैं और हमारे पुरखों की विरासत हमसे कोई नहीं छीन सकता है. दरअसल इनको 2024 का डर है जो 40 की 40 सीटें एनडीए के खाते में थी, वो अब समझ जाए, 2024 के चुनाव में हम 40 की 40 सीटें जीतेंगे. बीजेपी के लोग आज वोटिंग से भाग गए, यह डरपोक लोग हैं और डर के मारे सदन में सामना नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने तीनों जमाई सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को आगे कर दिया.
तेजस्वी का बीजेपी पर हमला :उन्होंने कहा कि कुछ गोदी मीडिया सुबह से एक न्यूज चला रहे थे, बीजेपी, आरएसएस और तमाम लोग एक भ्रम लोगों के बीच में पैदा कर रह थे की ट्रस्ट वोट को प्रभावित करो और कहीं ना कहीं तेजस्वी के इमेज को और राजद के प्रसेपशन को बर्बाद करो. उन्होंने कहा कि एक कंपनी का नाम लिया जा रहा था, अर्बन क्यूब्स जो कि एक मॉल है. यह प्रोजेक्ट का नाम है. हमने पता भी लगवाया, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसका मुझे मालिक बनवा दिया और छापे भी पड़वा रहे हैं. फिर मैंने पूरा दस्तावेज निकलवा कर मंगवाया उन्होंने कागज देखाते हुए कहा कि उस मॉल के ये सारे कागज हैं जो मैंने मंगवाए है. वो अपना मोबाइल देखाते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इस माल का उद्घाटन किया था, उनसे सीबीआई क्यों नहीं पूछताछ कर रही है. मेरा तो सब कुछ एफिडेविट में दिया हुआ है. अर्बन क्यूब और इस तरह की न्यूज कौन चला रहा है, असल में गुरुग्राम के सेक्टर 70 में जो मॉल है, वह वाइटलैंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड का है.
गुरुग्राम स्थित 3 ठिकानों पर रेड :गौरतलब है किगुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, इस मॉल में तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है. ये मामला भी नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, आरोप ये है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उस दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले कई जगहों पर जमीन लिखवाई थी. इसमें आरोप है कि तेजस्वी यादव के नाम भी कई जमीन लिखवाई गई थी. हालांकि, तेजस्वी उस वक्त नाबालिग थे. साथ ही सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि तीनों ठिकानें तेजस्वी यादव से जुड़े हैं.
RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा : बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को आरजेडी नेता और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद सहित कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरजेडी के कई नेता भी सीबीआई के रडार पर बताए जा रहे हैं.