पटनाःबिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार में यास तूफान को लेकर पटना के जिला प्रशासन के काम की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि यास तूफान के दौरान हुई भारी बारिश के समय जिला प्रशासन ने काफी बेहतर काम किया है. उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को जिला राहत एवं अनुश्रवण-सह-निगरानी समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से कर रहे थे. इस दौरान जिले के कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ेंःडिप्टी CM ने राजधानी में वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, बोले- बढ़ाई जाएगी केन्द्रों की संख्या
बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर अग्रिम तैयारी ससमय करने को कहा
बता दें कि उप मुख्यमंत्री पटना जिला के प्रभारी मंत्री भी है. ऐसे में वे आज संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर जिला राहत एवं अनुश्रवण-सह-निगरानी समिति की बैठक कर रहे थे. इस दोरान उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन अग्रिम रूप में पूरी जवाबदेही के साथ ससमय पूरा कर लें. ताकि बाढ़ आपदा के समय आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जा सके.
स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश
उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन के सभी कार्य मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप ही होने चाहिए तथा पदाधिकारी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ इसे ससमय पूरा करवाएं. डीप्टी सीएम मे निर्देश देते हुए कहा कि पदाधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से भी आवश्यक फीडबैक प्राप्त करें एवं उसकी समीक्षा कर कार्रवाई करें.