पटना: एसएससी ने ने शुक्रवार को MTS-2020 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षामें कुल 44680 अभ्यर्थी सफल हुए है. MTS परीक्षा में सबसे ज्यादा कट ऑफ बिहार का 93 के पार गया है. SSC MTS-2020 में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: BSEB ने जारी किए डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर का Result, एक क्लिक में देखें
SSC एमटीएस की परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी. यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा थी जो विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की गई थी. एसएससी ने बताया कि पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया है. इस फॉर्मूले के बारे में वेबसाइट पर 2019 में जारी नोटिस में बताया गया था.