बिहार

bihar

ETV Bharat / city

IPL की तर्ज पर पटना में लॉन्च हुआ बिहार क्रिकेट लीग, 2021 से होगा मैच का आयोजन

इस लीग में सभी चीजें आईपीएल मैच के तर्ज पर होगी. डे और नाइट मैच भी होगा जिसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस आयोजन से बिहार के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें उभरने का मौका भी मिलेगा. टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी के बाद किया जाएगा.

By

Published : Oct 22, 2020, 9:46 AM IST

Bihar Cricket League
Bihar Cricket League

पटना: आईपीएल की तर्ज पर पटना में बिहार क्रिकेट लीग लॉन्च किया गया है. बीसीएल बिहार क्रिकेट लीग आईपीएल शैली की फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग है. लीग का का आयोजन पटना में किया जाएगा और यह टी20 लीग होगी.

पहली बार होगा इस तरह का आयोजन
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के डायरेक्टर निशान दयाल ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एवं एलिट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने मिलकर बीसीएल को लॉन्च किया है. इस तरीके का आयोजन पहली बार किया जाएगा.

बिहार से 350 क्रिकेटरों की नीलामी
इससे बिहार के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा, जहां वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन देश को दिखा सकेंगे. बीसीएल के लिए बिहार से 350 क्रिकेटरों की नीलामी की जाएगी जो लीग से संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ खेलेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

7 दिनों का होगा टूर्नामेंट
डायरेक्टर निशान दयाल ने बताया कि बीसीएल लीग का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में किया जाएगा. यह टूर्नामेंट 7 दिनों का होगा, जिसमें कुल 5 टीमें खेलेंगी. प्रत्येक टीम में एक मेंटर होंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेटर है.

आईपीएल मैच के तर्ज पर आयोजन
इस लीग में सभी चीजें आईपीएल मैच के तर्ज पर होगी. डे और नाइट मैच भी होगा जिसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस आयोजन से बिहार के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें उभरने का मौका भी मिलेगा. टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी के बाद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details