पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज से आपको आईपीएल के तर्ज पर ही चौके-छक्के की बरसात देखने को मिलेगी. आईपीएल की तरह ही राजधानी पटना में भी आज से बीसीएल यानी बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है, जो आईपीएल के फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे और आगाज विश्व विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव करेंगे.
बता दें कि 20 मार्च यानी आज से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 26 मार्च तक चलेगा. इस लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें पटना पाइलट्स, अंगिका अवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, गया ग्लेडिएटर्स और दरभंगा डायमंड्स शामिल है. लीग के सभी मैचों का एक ग्लोबल स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
सनत जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान सभी पांच टीमों के अपने-अपने मेंटर हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं. पटना पाइरेट्स के डैनी मॉरीसन, दरभंगा डायमंड्स के सनत जयसूर्या, अंगिका अवेंजर्स के वेंकटेश प्रसाद, भागलपुर बुल्स के आरती सिंह, गया ग्लैडिएटर्स के तिलकरत्ने दिलशान मेंटर हैं.
वेंकटेश प्रसाद और आरपी सिंह इस टूर्नामेंट के विजेता को 15 लाख, उपविजेता को 10 लाख और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 2-2 लाख रुपया ईनाम दिया जाएगा.
उर्जा स्टेडियम में मैच का आयोजन
बता दें कि उर्जा स्टेडियम में फ्लडलाइट की व्यवस्था है. वहीं, खिलाड़ी मोइनुल हक स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे. मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा. अगर सरकार की तरफ से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाती है तो बीसीए की तरफ से स्टेडियम में दर्शकों के आने की इजाजत दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: 21 मार्च से IPL की तर्ज पर बिहार क्रिकेट लीग, खिलाड़ियों में भारी उत्साह, LIVE होगा प्रसारण
लीग का पहला मैच पटना पाइलट्स और अंगिका अवेंजर्स के बीच होगा. लीग में प्रतिदिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच दिन के 2:00 बजे से होगा और दूसरा शाम 6:00 बजे से. सभी मैच ऊर्जा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. वहीं शाम 5:00 बजते ही मैदान का फ्लड लाइट ऑन हो जाएगा. ऐसे में बिहार के खिलाड़ियों को फ्लडलाइट में खेलने का अनुभव मिलेगा. उन्होंने बताया कि 26 मार्च को लीग का फाइनल मुकाबला शाम 4:00 बजे से खेला जाएगा. इस दिन सिर्फ एक ही मैच होगा बाकी सभी 6 दिन दो मैच होंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पहली बार हुआ खिलाड़ियों का ऑक्शन, IPL की तर्ज पर BCL का होगा आयोजन