पटना:IGIMS में 150 सिलेंडरों की खेप पहुंचने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इतनी ऑक्सीजन मिलने से रातभर सांस की कमी नहीं होगी. बढ़ते कोरोना के केस ने मुसीबत बढ़ा दी है. संक्रमण के ज्यादा केस मिलने वालों में से कई मरीज गंभीर हैं जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है.
बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक कोरोनासंक्रमण के 12795 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87,154 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,02, 795 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,59,53,065 सैम्पलों की जांच हुई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 7533 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 14 हजार 286 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.87 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 68 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2155 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 1848 मरीज मिले हैं.
गया में 1340, सारण में 707, औरंगाबाद में 682, बेगूसराय में 525, भागलपुर में 681, पश्चिमी चंपारण में 347 , मुजफ्फरपुर में 472, पूर्णिया में 397, वैशाली में 384, नवादा में 222, सीवान में 270, पूर्वी चंपारण में 266, कटिहार में 143, मुंगेर में 250, नालंदा में 226, गोपालगंज में 63, सुपौल 286, रोहतास में 252, जमुई में 177, मधेपुरा में 207, शेखपुरा में 35 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 35 से कम मरीज नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: बिहार में मिले 12795 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, 68 की मौत
एनएमसीएच में वर्तमान समय में 404 एक्टिव मरीज मौजूद है और 96 बेड खाली हैं. वर्तमान समय में वेंटिलेटर पर 9 मरीज हैं, जबकि 35 मरीज आईसीयू में एडमिट है और ऑक्सीजन के सपोर्ट पर 275 मरीज हैं. बीते 24 घंटे में अस्पताल में 11 मरीजों की कोरोना से जान गई है, जिनमें से नौ पटना जिला के रहने वाले थे और एक सिवान जिला और एक जहानाबाद के रहने वाले थे. मृतकों में 9 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. रविवार के दिन अस्पताल में 61 नए मरीज एडमिट हुए जबकि 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
बिहार में वैक्सीनेशन अभियान
बिहार में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो रविवार के दिन प्रदेश में 53311 वैक्सीनेशन हुआ हैं जिनमें से 38105 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है, जबकि 15206 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. प्रदेश में अब तक 5641817 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है, जबकि 976212 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ चुका है.
कोरोना लाइव अपडेट...
- नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की कोरोना से मौत
- NMCH में ऑक्सीन खत्म होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. तमाम अधिकारी अस्पताल की ओर निकल पड़े हैं. सूत्रों के अनुसार 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही ऑक्सीन खत्म होने से कई मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच चुके हैं. हालांकि इसकी कहीं से भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खबर है कि फिलहाल 50 ऑक्सीजन सिलेंडर है.
- बिहार के बडे अस्पताल में शामिल NMCH में कुछ ही घंटे में ऑक्सीन खत्म होने वाली है. डॉक्टर के अनुसार यहां मात्र आधे घंटे का आक्सीजन बैकअप है. NMCH के अधीक्षक ने डीएम को 'त्राहिमाम' संदेश लिखा है. वहीं, ऑक्सीजन खत्म होने से 3 लोगों की मौत हो गई है.
- मुज़फ्फरपुर में शनिवार को कोरोना से 17 लोगों की मौत हो गई. जांच में कुल 547 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एसकेएमसीएच में अब तक सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावे चार लोगों ने निजी अस्पताल और तीन ने होम आइसोलेशन में दम तोड़ दिया.
- बांका के धोरैया अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर प्रेम राज बहादुर का कोरोना की वजह से निधन
- बांका के अमरपुर के राजद नेता बालमुकुंद मंडल की कोरोना से मौत
- सीवान के हुसैनगंज की BDO मनीषा प्रसाद की कोरोना से मौत
- पटना के NMCH में 21 लोगों की कोरोना से मौत
- दानापुर के CO विद्यापति राय की कोरोना से मौत
- पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया में CSSH Super Specialist हॉस्पिटल में बड़े भाई की कोरोना से मौत. सदमे में छोटे भाई की हार्ट अटैक से चली गई जान.
- पटना जिला के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव
- भागलपुर के मायागंज अस्पताल में डॉक्टर व अन्य स्टाफ सहित 60 लोग पॉजिटिव
- भोजपुर में एक साथ पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल तरारी की महिला मुखिया समेत चार लोगों की असमय मौत हो गई. इन मौतों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों का संख्या 66 हो गई.
- केंद सरकार ने बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन कर दिया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी है.
- बिहटा: ESIC अस्पताल में सेना के 8 चिकित्सक व 21 पारा मेडिकल स्टॉफ पहुंचे.
- NMCH में डॉक्टर-परिजनों के बीच हाथापाई, सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
- बिहटा में जेडीयू के जिला सचिव प्रेमनाथ राम की ऑक्सीजन के कमी से मौत.
- बिहार के रहने वाले मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित.
- आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दिलीप चौधरी का कोरोना से निधन.
- MLC संतोष सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह की दिल्ली मेदांता में कोरोना से मौत
- मुजफ्फरपुर जंक्शन पर DCI रहे राजीव रंजन ओझा की कोरोना से मौत
- बेगूसराय में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकान्त झा की कोरोना से मौत
- पटना के 51 प्राइवेट अस्पताल व होटल पाटलिपुत्र अशोक के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति