बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में अब 1.80 लाख कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 92 फीसदी से ऊपर

बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 92.31% फीसदी पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 1,150 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 12,951 सक्रिय मरीज हैं.

corona
corona

By

Published : Sep 29, 2020, 7:16 AM IST

पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,150 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,80,032 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 1,66,188 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,150 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,80,032 पहुंच गई है.

अब तक 1,66,188 संक्रमित हुए स्वस्थ

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,651 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 1,66,188 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 92.31 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 12,951 सक्रिय मरीज हैं.

कुल 69,90,232 नमूनों की जांच

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,20,464 नमूनों की जांच हुई है. राज्य में अब तक कुल 69,90,232 नमूनों की जांच हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 892 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना जिले में सोमवार को 198 मामले सामने आए हैं. पटना में अब तक कुल 27,457 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details