पटना: मंगलवार को बिहार में कोरोना के (Bihar Corona Update) 43 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें, गया जिला में सर्वाधिक 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी पटना में कोरोना के दस नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर से साइबर ठग साकेत गिरफ्तार, UP में लगाया था 92 लाख का चूना
राजधानी पटना में जो 10 नए मामले सामने आए हैं उसमें बालीपाकर की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की शामिल है. बच्ची को छोड़कर सभी 9 संक्रमित वैक्सीनेटेड है जिसमें एक व्यक्ति सिंगल डोज से वैक्सीनेटेड है. वहीं आठ व्यक्ति दोनों डोज से वैक्सीनेटेड है. इसके अलावा पटना में एंटीजन किट से जांच में मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसमें, पटना के गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल का जांच कैंप भी शामिल है. जहां, एंटीजन किट से जांच कैंप का आयोजन किया गया और 200 जांच में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. सभी पॉजिटिव सैंपल को RTPCR जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. RTPCR में पॉजिटिव के बाद ही स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव घोषित करेगा.