पटना:राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार में बुधवार को 6,059 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 104 संक्रमितों की मौत हुई थी. राज्य में ब्लैक फंगस के 30 नए मरीज मिले हैं. तीन मरीजों ने इसकी वजह से अपनी जान भी गंवाई है.
ये भी पढ़ें - बिहार में Black Fungus के बाद अब 'White Fungus' ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक
व्हाइट फंगस ने बढ़ायी चिंता
कोरोना महामारी का दंश झेल रहे मरीजों को ब्लैक फंगसने जबरदस्त परेशान कर रखा है. अभी ब्लैक फंगस की कहानी पूरी नहीं हुई थी कि व्हाइट फंगस के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. पटना में व्हाइट फंगस के 4 मरीज मिले हैं और पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि की है. व्हाइट फंगस बीमारी से पीड़ित 4 मरीजों में से एक डॉक्टर भी थे. उन्हें कोरोना के लक्षण को देखते हुए एक निजी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया और व्हाइट फंगस इंफेक्शन को देखते हुए, उन्हें एंटी फंगस दवा दी गई. एंटीफंगस दवा देते ही उनका ऑक्सीजन लेवल बढ़कर 95 हो गया.
24 घंटे में 5,871 नए केस
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 1,281 संक्रमित हैं. राज्य में पटना सहित छह जिलों में 200 से ज्यादा संक्रमितों की पहचान की गई है. पटना के अलावा बेगूसराय में 249, गया में 232, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217 और समस्तीपुर में 258 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,070 नमूनों की जांच की गई है.
98 संक्रमितों की मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,977 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4,241 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 91.32 प्रतिशत दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,871 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 54,406 हो गई है.