बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से घट रहे संक्रमित, भागने लगा कोरोना! - कोरोना की खबरें

बिहार के लिए राहत की खबर हैं. यहां पर एक दिन में 14340 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद स्वस्थ हो गए, रिकवरी रेट 86.63 प्रतिशत हो गई है.

GFX(ईटीवी भारत)
GFX(ईटीवी भारत)

By

Published : May 16, 2021, 8:35 AM IST

पटना:बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,743 हो गई. इन सब के बीच अच्छी खबर ये है कि मात्र 10 दिन में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने घर पर रहकर दी कोरोना को मात

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर 10 दिन पहले 14.04 फीसदी थी जोकि अब मात्र 6.7 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1.10 लाख सैम्पल की जांच की गई, जिनमें केवल 7,336 में संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अब तक संक्रमण के करीब 6.45 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 82,486 मरीज इलाजरत हैं.

GFX(ईटीवी भारत)

15 जिलों में 100 से भी कम केस
राहत की बात ये है कि बिहार के 15 जिलों में सौ से भी कम संक्रमित मिले हैं. अरवल में 44, भोजपुर में 29, बक्सर में 43, दरभंगा में 91, जमुई में 73, जहानाबाद में 51, कैमूर में 9, लखीसराय में 49, नवादा में 96, रोहतास में 79, शेखपुरा में 53, शिवहर में 39, सीतामढ़ी में 91, सिवान में 97 संक्रमित शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-बेतिया: SSB के 80 जवानों ने दी कोरोना को मात, वैक्सीनेशन में भी ले रहें हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा

यहां तेजी से घट रहे मामले
इसके अलावे पांच सौ से ज्यादा संक्रमित सिर्फ पटना जिले में मिले हैं. यहां नए केस की संख्या 1,202 है. उसके बाद सभी जिलों में चार सौ से भी कम संक्रमित हैं. मधुबनी में 360, भागलपुर में 361, बेगूसराय में 334, वैशाली में 353, मुजफ्फरपुर में 292 और गया में 285 संक्रमित मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details