पटना:बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,743 हो गई. इन सब के बीच अच्छी खबर ये है कि मात्र 10 दिन में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है
यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने घर पर रहकर दी कोरोना को मात
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर 10 दिन पहले 14.04 फीसदी थी जोकि अब मात्र 6.7 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1.10 लाख सैम्पल की जांच की गई, जिनमें केवल 7,336 में संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अब तक संक्रमण के करीब 6.45 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 82,486 मरीज इलाजरत हैं.