बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: 'ब्लैक फंगस' ने बढ़ायी चिंता, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के होम आइसोलेशन का दूसरा दिन - Corona epidemic effect

बुधवार को 9,863 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में कोरोना से 74 मरीजों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 83.43 प्रतिशत दर्ज की गई.

CORONA
CORONA

By

Published : May 13, 2021, 1:11 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार दिख रहा है. राज्य में बुधवार को 9,863 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस तरह से राज्य में कोरोनाके कुल एक्टिव मामले 99,623 हो गए हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 74 मरीजों की मौत हुई है.

अब तका का अपडेट:-

  • हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्यकर्मी, नहीं लौटे काम पर तो आपदा कानून के तहत होगी कार्रवाई
  • IGIMS और AIIMS में मिले जानलेवा बीमारी 'ब्लैक फंगस' का मरीज
  • बिहार सरकार ने केंद्र से की ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग
  • CM की लोगों से अपील- हौसला और धैर्य बनाए रखें, कोरोना को मिलकर हराएंगे
  • PMCH में बुधवार को 11 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
  • पटना AIIMS में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 31 नए मरीजों की पुष्टि
  • संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
  • पूर्व कृषि मंत्री रामविचार राय का कोरोना से निधन
  • IGIC के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राधा शरण प्रसाद का कोरोना से निधन. पिछले 15 दिनों से पटना के उदयन हॉस्पिटल में थे भर्ती
  • कोरोना महामारी को लेकर CPIML को 15 मई को राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय
    ईटीवी भारत GFX.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 9863 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 977 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में 506, पूर्वी चंपारण में 338 और बेगूसराय में 409 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 1,11,740 सैंपलों की जांच की गई.

74 लोगों की कोरोना से मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 74 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3503 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

रिकवरी रेट में वृद्धि
राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 12265 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 5,19,306 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में बुधवार को रिकवरी रेट 83.43 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को 82.77 प्रतिशत था.

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का संदेश
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर कहा कि आज दुनिया की तरह देश के लोग भी कोरोना से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना महामारी से राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन तक लगाया गया है. लॉकडाउन में मरीजों की संख्या में कमी प्रारंभ हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अब एक लाख से अधिक नमूनों जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में दवाओं के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं की व्यवस्था की जा रही है.

'हौसला और धैर्य बनाए रखें'
मुख्यमंत्री ने कहा, "कोरोना की पहली लहर का बिहार ने दृढ़ता और साहस से सामना किया था. इस बार भी दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ बिहारवासी कोरोना के खिलाफ इस जंग में सफल होंगे. आप अपना हौसला और धैर्य बनाए रखे, जागरूक रहे और डॉक्टरों के सलाह का पालन करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details