पटना:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार दिख रहा है. राज्य में बुधवार को 9,863 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस तरह से राज्य में कोरोनाके कुल एक्टिव मामले 99,623 हो गए हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 74 मरीजों की मौत हुई है.
अब तका का अपडेट:-
- हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्यकर्मी, नहीं लौटे काम पर तो आपदा कानून के तहत होगी कार्रवाई
- IGIMS और AIIMS में मिले जानलेवा बीमारी 'ब्लैक फंगस' का मरीज
- बिहार सरकार ने केंद्र से की ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग
- CM की लोगों से अपील- हौसला और धैर्य बनाए रखें, कोरोना को मिलकर हराएंगे
- PMCH में बुधवार को 11 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
- पटना AIIMS में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 31 नए मरीजों की पुष्टि
- संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
- पूर्व कृषि मंत्री रामविचार राय का कोरोना से निधन
- IGIC के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राधा शरण प्रसाद का कोरोना से निधन. पिछले 15 दिनों से पटना के उदयन हॉस्पिटल में थे भर्ती
- कोरोना महामारी को लेकर CPIML को 15 मई को राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 9863 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 977 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में 506, पूर्वी चंपारण में 338 और बेगूसराय में 409 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 1,11,740 सैंपलों की जांच की गई.
74 लोगों की कोरोना से मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 74 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3503 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.