बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BIHAR CORONA UPDATE: पटना के गर्दनीबाग अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनय कुमार सिंह का कोरोना से निधन - corona update news

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 82 लोगों की मौत हुई है. इधर सरकार भी बड़ा कदम उठाते हुए लॉकडाउन का फैसला किया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की अहम बैठक की जा रही है.

ो

By

Published : May 4, 2021, 7:42 AM IST

Updated : May 4, 2021, 12:56 PM IST

पटनाःबिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,407 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 82 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,667 हो चुकी है. अबतक कुल 3,98,558 मरीज ठीक हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटना में यहां से हो रहा ऑक्सीजन का सप्लाई, क्या है प्रक्रिया?

अब तक का अपडेट

  • पटना के गर्दनीबाग अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनय कुमार सिंह का कोरोना से निधन.
  • बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन.
  • सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी.
  • मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बुलाई गई है अहम मीटिंग.
  • बिहार में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है सरकार.
  • सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को की हाईलेवल बैठक.
  • करीब डेढ़ घंटे तक चली यह बैठक.
    ईटीवी भारत GFX.
  • पटना की सड़कों पर उतरकर सीएम ने ग्राउंड जीरो का लिया जायजा.
  • मंगलवार को लॉकडाउन लगाने को लेकर पटना HC में भी जवाब देगी नीतीश सरकार.

राज्य में बीते 24 घंटे में 13,603 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर बढ़कर 78.29 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. रविवार को पटना में 2028 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

जिलावार आंकड़े

गया में 662, सारण में 361, औरंगाबाद में 356, बेगूसराय में 510, भागलपुर में 378, पश्चिमी चंपारण में 549 , मुजफ्फरपुर में 653, पूर्णिया मे 286, वैशाली में 1035, नवादा में 124, सीवान में 304, पूर्वी चंपारण में 148, कटिहार में 198, मुंगेर में 175, नालंदा में 346, गोपालगंज में 294, सुपौल 297, रोहतास में 130, जमुई में 76, मधेपुरा में 155, शेखपुरा में 32 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 26 से कम मरीज नहीं मिले हैं.

Last Updated : May 4, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details