बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे मिले 13,374 नए संक्रमित, 98,747 एक्टिव केस - बिहार कोरोना लाइव अपडेट

बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,00,328 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 77.43 प्रतिशत है, जो पिछले 24 घंटे में 0.45 प्रतिशत कम हो गया है. वहीं आज से पूरे बिहार में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो रहा है.

BIHAR CORONA LIVE UPDATE
BIHAR CORONA LIVE UPDATE

By

Published : Apr 28, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:24 PM IST

पटना: एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर मरीजों के परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे से खासा परेशान हैं. पांच सूत्री मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन(जेडीए) ने काम बंद करने की घोषणा कर दी है. बता दें कि इससे पहले एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया था. हालांकि बाद में सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने काम शुरू किया था.

बिहार मे बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोनासंक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.

राज्य में बीते 24 घंटे में 8818 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 40 हजार 236 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.09 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 84 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2391 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2207 मरीज मिले हैं.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • उद्योग विभाग के निदेशक पकंज कुमार सिंह का कोरोना से निधन.
  • NMCH में जूनियर डॉक्टरों ने काम किया बंद, मारपीट को लेकर उठाया कदम
  • कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक.
  • शाम 3 बजे नीतीश कुमार संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर लिए गए फैसलों की जानकारी दे सकते हैं.
  • बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की हो गई है शुरुआत, नवादा जिले में लगाया गया है चार दिन का पूर्ण लॉकडाउन
  • 8 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. आज रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों को एक मई या उसके बाद टीका लगवाने के लिए अप्‍वाइंटमेंट मिलेगा.
  • एक मई से राज्‍य में 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्‍यक्‍त‍ि सरकारी या निजी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना का टीका लगवा सकता है.
  • टीकाकरण से पहले ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. टीकाकरण केंद्रों पर ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन के जरिये टीकाकरण का काम एक मई से नहीं होगा.
  • 24 घंटे में 1,00,328 लाख सैंपल की जांच हुई
  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 86 लोगों की मौत
  • पटना जिले में मिले 1837 नए संक्रमित मिले
  • राज्यभर में 12.56 फीसदी संक्रमण की दर
  • पूरे बिहार में 94,275 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं

रिकवरी रेट में गिरावट
राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 77.43 प्रतिशत है, जो पिछले 24 घंटे में 0.45 प्रतिशत कम हो गया है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details