पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मंगलवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें:कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM
कोरोना लाइव अपडेट...
- गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह की कोरोना से मौत
- किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोरोना से मौत
- बिहार स्टेट बार काउंसिल के युवा सदस्य शशि एस किशोर की कोरोना से मौत
- पीएमसीएच के 70 डॉक्टर और 57 नर्स संक्रमित
- बिहार में 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत
- बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई है.
- संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है.
- 283863 मरीज ठीक हो गए हैं.
- पिछले 24 घंटे के भीतर 3577 मरीज ठीक हुए.
- मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले प्रकाश में आए.
- 24 घंटे के दौरान कुल 106156 नमूनों की जांच.
- प्रदेश में अबतक 25435956 नमूनों की जांच.
- 56354 मरीज इलाजरत.
- कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 82.99 प्रतिशत.
- बिहार में मंगलवार को 93164 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया.
- प्रदेश में अब-तक 6168593 लोग टीका ले चुके हैं.