बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: एक दिन में फिर 7487 नये केस मिले, 24 घंटे में 41 लोगों की मौत - बिहार में कोरोना के कितने मरीज

बिहार में कोरोना का कहर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन मौतों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है. सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई. वहींं, NMCH में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई.

bihar corona live update
bihar corona live update

By

Published : Apr 19, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 12:45 AM IST

पटना. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 41 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या रविवार को 1 हजार 790 तक पहुंच गई. जबकि 7487 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 31 हजार 664 हो गई है.

कोरोना लाइव अपडेट....

  • बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को राज्य में 7487 नये संक्रमित मिले है. पटना में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 2672 मरीजों की पहचान हुई है.
  • भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की वैक्सीनेशन के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे.
  • पटना सिटी के NMCH में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई.
    NMCH में 8 कोरोना संक्रमित की मौत
  • भोजपुरसदर अस्पतालमें मरीजों को फर्श पर ही जगह दे दिया जा रहा है. मरीज फर्श पर ही बैठ कर ऑक्सीजन ले रहे हैं. ऐसे ही चार मरीज फर्श पर पड़े थे. इनके लिए बेड की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं था. मरीज और परिजन दोनों परेशान थे. हैरानी की बात है कि उस समय इमरजेंसी रूम में डॉक्टर भी परेशान से दिख रहे थे.
  • गया: मेडिकल में लगातार हो रही है मौतें, 15 दिनों में 25 लोगों की हो चुकी है मौत
  • गया: रविवार रात से लेकर सोमवार अहले सुबह तक कोरोना के 5 मरीजों ने तोड़ा दम
  • गोपालगंज: शहर के तीन डॉक्टर कोरोना से संक्रमित, 24 घंटे में 144 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • गोपालगंज: 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत. मृतकों में अधिवक्ता और इंजीनियर भी शामिल
  • गोपालगंज: शहर के अधिकांश डॉक्टरों ने बंद किया क्लीनिक, कोरोना के खौफ से खुद को किया आइसोलेट, सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा मरीजों का लोड
    NMCH में बेड फुल
  • कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन
  • पटना के पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • जेडीयू के तारापुर से विधायक थे मेवालाल चौधरी
  • सीएम नीतीश ने जताई शोक संवेदना
  • राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जताई शोक संवेदना
  • विनोद बिहारी वर्मा का निधन
  • PMCH के पैथेलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष थे वर्मा
  • स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 मई तक बंद, नहीं होगी परीक्षाएं
  • सिनेमा हॉल, पार्क और सार्वजनिक स्थल 15 मई तक रहेंगे बंद
  • रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे बिहार में रहेगा नाइट कर्फ्यू
    कोरोना ग्राफिक्स
  • सरकारी दफ्तरों को शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा बंद
  • सभी दुकानें शाम 6 बजे तक ही रहेंगी खुली
  • रेस्टोरेंट में रात 9 बजे के बाद नहीं खा सकते खाना,
  • होटलों और रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी सर्विस रहेगी जारी
  • धार्मिक स्थल अब 15 मई तक रहेंगे बंद
  • शादी में 100 और दाह संस्कार में 25 लोग हो सकेंगे शामिल
  • परिवहन, बैंक, स्वास्थ्य, निर्माण कार्य और औद्योगिक कार्यों पर प्रतिबंध नहीं
  • भीड़ पर काबू पाने के लिए धारा 144 लगाने की होगी अनुमति
  • हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में नौ, भागलपुर में चार, दरभंगा में दो और बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा एवं समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई. राज्य में अबतक 1749 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

सबसे अधिक पटना में मिले नए केस
संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित पटना है, यहां पर 2290 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अन्य प्रमुख जिलों में गया में 753, सारण में 383, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353, सिवान में 248, पूर्वी चंपारण में 246, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में 237-237, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगेर में 230, सहरसा में 219, बक्सर में 204, पूर्णिया में 198, जहानाबाद में 197, रोहतास में 184, वैशाली में 171, नालंदा में 167, कटिहार में 148, भोजपुर में 130, समस्तीपुर में 128, नवादा में 122, मधुबनी में 117, खगड़िया में 106, कैमूर में 99, किशनगंज में 88, जमुई में 85, मधेपुरा में 83, शेखपुरा में 81, सुपौल में 80, अरवल में 77, लखीसराय में 75, सीतामढ़ी में 61 और दरभंगा एवं अररिया में 59-59 नए मामले सामने आए हैं.

अबतक 2 लाख 77 हजार मरीज हुए ठीक
बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 3 लाख 24 हजार 117 तक पहुंच गई है, जिनमें से 2 लाख 77 हजार 667 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ हुए मरीजों में 3460 पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए. बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 604 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक प्रदेश में 2 करोड़ 52 लाख 46 हजार 439 नमूनों की जांच की गई है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details