पटना:कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बिहार के लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. बिहार में इस साल का कोरोना का यह सबसे भयावह रूप है.
ये भी पढ़ें-NMCH का कारनामा: मरीज को चढ़ा दिया मिनरल वाटर
बिहार कोरोना Live Updates:
- बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6253 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरसके एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,465 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1 लाख 404 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,50,45,280 सैम्पलों की जांच हुई है.
- बिहार में कोरोना के बढ़ते खतरे पर CM नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की है. मीटिंग के बाद CM नीतीश ने कहा कि कल होनेवाली सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से जानकारी दी जाएगी. कल की बैठक में जो सुझाव आएंगे, उनको लेकर 18 को बैठक होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 18 अप्रैल को बड़ा फैसला किया जाएगा.
- स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वर्चुअल प्रेस कॉफ्रेंस कर बड़ी जानकारी दी है. प्रत्यय अमृत ने कहा कि भागलपुर, गया के सरकारी अस्पताल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए शनिवार से पटना में 150 बेड और होंगे.
- नालंदा के DM योगेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग
- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद
- PMCH में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है
- कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में NMCH में 9 की मौत
- राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लिया टीके का दूसरा डोज
- नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज साढ़े 4 बजे सचिवालय में कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में सीएम कोविड-19 को लेकर विस्तृत जानकारी लेंगे. यह बैठक अहम इस लिए है क्योंकि 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक होना है. राज्यपाल की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, तो बैठक में विपक्षी सदस्यों को मुख्यमंत्री पूरी जानकारी भी मुहैया कराएंगे.
- बिहार बढ़ते कोरोना के बीच बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी उनकी भाभी और शाहनवाज हुसैन का बेटा कोरोना संक्रमित पाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार शाहनवाज हुसैन 16 अप्रैल की सुबह दिल्ली पहुंच कर दिल्ली एम्स में अपने परिजनों से मुलाकात करेंगे.
- शाहनवाज हुसैन का परिवार कोरोना संक्रमित
- शाहनवाज हुसैन की पत्नी और भाभी दिल्ली एम्स में भत्ती
- बेटा होम क्वारंटीन
- बक्सर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. जानकारी अनुसार जिले के नावानगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक के पूरे परिवार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का कोरोना टेस्ट करवाया गया.
- बक्सर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट
- जवाहर नवोदय विद्यालय में 24 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित
- बिहार में गुरुवार को कोरोना के 1 दिन में रिकार्ड 6,133 मरीज मिले और 24 मौतें
- एनएमसीएच में बीते 24 घंटे में 6 मरीज की कोरोना से हुई मौत
- राज्य में रिकवरी रेट में लगातार गिरावट, रिकवरी रेट गिरकर 89.79 प्रतिशत
- सहरसा में बरियाही स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अलग-अलग जिलों से विगत 24 घंटे में कुल 1 लाख 01 हजार 236 सैंपलों की जांच की गई थी. जिसमें से कोरोना के 6133 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन पॉजिटिव केस के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 29078 हो गई है. बिहार में अबतक इलाज के बाद 2 लाख 70 हजार 550 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 हो गया है. 24 घंटे में 755 मरीज ठीक हुए हैं.