बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना में पंडितजी कर रहे ना-ना, श्राद्ध के लिए बिहार में बाहर से आ रहे पुरोहित - बिहार कोरोना अपडेट

कोरोना से हुई मौत के बाद पंडितजी श्राद्ध कराने से कतरा रहे हैं. उन्हें डर है कि उनके परिजनों को भी कोरोना का संक्रमण हो जाएगा. पंडितजी बड़ी मुश्किल से मिल रहे हैं. लोग भी कम से कम समय में कर्मकांड पूरा कराने के लिए लोग जुगाड़ लगा रहे हैं. देखे रिपोर्ट

bihar corona effect pandit not available for shradh
bihar corona effect pandit not available for shradh

By

Published : May 11, 2021, 6:05 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण की गति को धीमी करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सरकार ने शादी, विवाह के लिए कुछ शर्तो के साथ अनुमति भले ही प्रदान की है, लेकिन पंडितों और पुरोहितों के नही मिलने के कारण परेशानी बढ गई है. कोरोना से लगातार हो रही मौत के बाद पंडित नहीं मिलने के कारण परिजनों को श्राद्ध कराने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है.

मुंह-मांगा दक्षिणा देने की कर रहे सिफारिश
पंडितजी को भी कोरोना का डर सताने लगा है, यही कारण पंडित अपने यजमानों के यहां भी जाने से बच रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण से डरे पंडित भी अब घर में ही कैद रहना चाह रहे है. शहर के लोगों को श्राद्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के पंडितजी की शरण में जाना पड़ रहा है. उन्हें मुंह-मांगा दक्षिणा देने की सिफारिश कर रहे हैं, जिससे श्राद्धकर्म पूरा हो और मृतात्मा को शांति मिल सके.

इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में पुलिस की मार से बचने के लिए गजबे का जुगाड़! 'दवाई लाने जा रहा हूं कृपया लाठीचार्ज ना करें'

पैसा ही लेकर काम चला ले रहे पंडितजी
कई लोग तो पंडितों की खोज में अन्य राज्यों की ओर रूख कर रहे है. ऐसा नहीं कि ऐसे लोगों को अगर पंडित जी मिल भी जा रहे हैं लॉकडाउन में बाजार बंद रहने के कारण श्राद्ध में जरूरी चीजें नहीं मिल रही है, ऐसे में पंडित जी पैसा ही लेकर काम चला ले रहे हैं.

झारखंड से लाना पड़ा पंडित
औरंगाबद जिले के उपाध्याय बिगहा गांव के रहने वाले सत्यदेव चौबे की मौत तीन दिन पहले हो गई है, लेकिन उनके श्राद्धकर्म को लेकर पंडित जी नहीं मिल रहे थे. अंत में उन्हें पड़ोसी राज्य झारखंड के हरिहरगंज से एक पंडित को लाना पड़ा जो अंतिम संस्कार से लेकर श्राद्धकर्म तक करने के लिए राजी हुए है.

इसे भी पढ़ेंःबक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

सनातन मार्ग में मृत्यु के 10 वें दिन दषगात्र होता है, 11 वें दिन श्राद्धकर्म, 12 वें दिन कर्म कांड पूरा होता है और 13 वें दिन पूजा-पाठ से संपन्न होता है. ऐसे में पंडित जी का दक्षिणा भी काफी बढ़ गया है.

ऐसा ही एक मामला भागलपुर में देखने को मिला जहां सिंकदरपुर के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह के कोरोना से हुए निधन के बाद उनके परिजनों को गोड्डा से पंडित बुलाना पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, रिकवरी रेट पहुंचा 80.71 प्रतिशत

औरंगाबाद में कर्मकांड के लिए चर्चित पंडित विंदेश्वर पाठक कहते हैं, '' सनातन धर्म में मृतात्मा की शांति के लिए 13 दिनों तक का विधान है. इसके बाद मृतक की आत्मा को शांति मिलती है. अभी कोरोना से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं. पहले इस समय में एक-दो लोगों के श्राद्ध के लिए कॉल आता था. अभी पांच से छह लोगों का कॉल आ रहा है.''

सनातन विधि छोड़ अन्य विधान से निपटाने लगे कर्मकांड
कई लोग सनातन विधि विधान को छोड़कर गायत्री परिवार और आर्य समाज के विधि विधान से कर्मकांड निपटाने लगे हैं, जिससे कम समय में विधि विधान से संपन्न कराया जाए. इसके लिए लोग इन दोनों समाज के कर्मकांड के जानकारों के पास भी पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि गायत्री परिवार में श्राद्ध के लिए कर्मकांड अधिक से अधिक तीन दिन और कम से कम एक दिन में पूरा हो जाता है.

इसे भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री

शादी, विवाह के लिए भी स्थिाति ऐसी ही हो गई है. शादी कराने के लिए पंडित जल्दी नहीं मिल रहे हैं. लोगों का कहना है पंडित जी शादी के लिए भी दक्षिणा की अधिक मांग करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details