बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का पटना में राजभवन मार्च - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस आज ( Bihar Congress Raj Bhavan march) राजभवन मार्च कर रहा है. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर-

राज भवन मार्च
राज भवन मार्च

By

Published : Aug 5, 2022, 1:53 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च (Bihar Congress Raj Bhavan march) में शामिल हुए. राजभवन मार्च में शामिल होने के दौरान बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress state president Madan Mohan Jha) ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. खाने-पीने की वस्तु पर भी जीएसटी लगा दिया गया है. लोग परेशान हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की नीति से जो परेशानी हो रही है केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है. इसी को लेकर आज और कल पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता राजभवन मार्च कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, साजिश के तहत गांधी परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप

'आज पटना में भी कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन मार्च कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा पुलिस का भारी प्रबंध किया गया है. हम लोग यहां से निकलेंगे और निश्चित तौर पर राजभवन तक जाएंगे. राजभवन जाकर राज्यपाल को हमलोग ज्ञापन देंगे, कि जो वर्तमान सरकार है वह किस तरह से जनता के हित के काम को नहीं कर रही है'- मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

केंद्र को देना होगा जवाबः मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार को जवाब देना होगा या बढ़े हुए जीएसटी को वापस लेना होगा. जिस तरह से लगातार गैस के दाम बढ़े हैं, आम जनता परेशान है. बढ़ती हुई महंगाई को लेकर लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है. अब आम जनता भी कांग्रेस के साथ आ रही है. पूरे देश में आज प्रदर्शन हो रहा है. कहीं न कहीं जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, भ्रष्टाचार बढ़ा है, जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है, निश्चित तौर पर इस पर केंद्र सरकार का ध्यान दिलाने के लिए ही हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरती रहेगी. जब तक केंद्र सरकार अपनी नीति में परिवर्तन नहीं करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details