पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस(withdrawal of agricultural law) लेने की घोषणा के बाद बिहार में बयानबाजी जारी है. कहीं विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं, तो कहीं इस घोषणा पर अमलीजामा पहनाने की बात की जा रही है. अब बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी कहा है कि पीएम मोदी को जल्द से जल्द इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापसी पर वामपंथियों ने निकाला विजय जुलूस, PM मोदी के खिलाफ की नारेबाजी
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कृषि कानून को हटाने की बात कही है, तो निश्चित तौर पर उन्हें सिर्फ घोषणा नहीं करनी चाहिए. इसकी प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए. ऐसा देखा गया है कि प्रधानमंत्री ने कई तरह की घोषणा की है, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई है. कृषि कानून को लेकर जो बात उन्होंने कहा है, कांग्रेस मांग करती है कि उस घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करें. घोषणा करते समय प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि कृषि कानून गलत था पर ऐसा भी उन्हें नहीं कहना चाहिए. उन्हें यह मानना चाहिए कि जो कृषि कानून उन्होंने बनाया था, वह किसान के हित में नहीं था. यही कारण रहा है कि किसान आंदोलन करते रहे और उन्हें यह कानून वापस लेना पड़ा.'-मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश कांग्रेस