बिहार

bihar

ETV Bharat / city

उपचुनाव में हार के बाद एक्टिव मोड में कांग्रेस, पूरे बिहार में चल रहा है सदस्यता अभियान - उपचुनाव

कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बिहार उपचुनाव में दोनों सीटों में मिली हार के बाद पार्टी के कार्यकर्ता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं.

नवादा
नवादा

By

Published : Nov 17, 2021, 4:27 PM IST

पटना: बिहार में हुए उपचुनाव (Bihar By-Election) में कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग होकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जहां दोनों सीटों पर पार्टी की हार हुई. उसके बाद बिहार कांग्रेस फिर से बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने में लग गयी है. फिलहाल राजद से भी दूरियां पहले जैसी ही है. इस बार कांग्रेस ने पूरे बिहार में सदस्यता अभियान (Bihar Congress Membership) चला रखा है. 31 मार्च 2022 तक 25 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें- लालू व सोनिया गांधी के बीच वार्ता पर बोले मदन मोहन झा, 'किसी मुद्दे पर हुई बातचीत, ये महत्वपूर्ण है'

'पिछले साल भी कांग्रेस ने सदस्यता अभियान चलाया था. 16 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ा गया था. इस बार भी सदस्यता अभियान चल रहा है. इस बार 25 लाख लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य हम लोगों ने निर्धारित किया है. सभी जिले के प्रखंड और पंचायत में सदस्यता अभियान चल रहा है. हम लोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस से जुड़े. जिससे कि बिहार में कांग्रेस और मजबूत हो.'-राजेश राठौड़, प्रवक्ता, कांग्रेस

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि लोग राहुल गांधी पर विश्वास करते हैं. बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है. लोगों का विश्वास भी कांग्रेस नेतृत्व को लेकर बढ़ा है. पार्टी सभी तबके, सभी वर्ग और सभी समाज को साथ लेकर चल रही है. पार्टी की इस नीति को लोग पसंद कर रहे हैं. बिहार में कांग्रेस का संगठन और मजबूत होगा. 2025 के चुनाव में बिहार के लोग कांग्रेस पार्टी के जरिये केंद्र में राहुल गांधी को सरकार बनाने में साथ देंगे.

उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को हमारे बड़े नेता भी अपने क्षेत्र में चला रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जो कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे, पार्टी उन्हें संगठन में भी जगह देगी. इसी को लेकर पार्टी की सदस्यता अभियान में तेजी देखने को मिल रही है. उम्मीद है कि मार्च 2022 आते-आते 30 लाख से ज्यादा लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- जनता ने JDU को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत, LJP-कांग्रेस की जमानत जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details