पटना:बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र ( Winter session of Bihar Legislature ) की शुरुआत आज से हुई. इधर, शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायकल दल की बैठक ( Congress Legislature Party Meeting ) हुई. बैठक में कांग्रेस के विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जिस तरह से राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़े हैं. इस मुद्दे को कांग्रेस सदन में उठाएगी और सरकार को घेरने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- शराब पर साफ-साफ: NDA विधायक दल की बैठक में 'लाल' हुए नीतीश, तो BJP विधायकों के बदल गए तेवर
कांग्रेस नेता ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर जिस तरह से पुलिस अत्याचार कर रही है, बिना महिला पुलिस के ही घर में घुस जा रही है. ये सब राज्य की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि जनहित के जो भी मुद्दे हैं, उसका जवाब सदन में सरकार को देना होगा.