पटना: कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने केंद्रीय आम बजट 2022 की आलोचना (Bihar Congress criticized Union Budget) की है. उन्होंने कहा कि आम बजटसे लोगों को निराशा हाथ लगी है. जिस तरह से शब्दों का जाल बनाकर बजट भाषण पढ़ा गया और अमृत काल की चर्चा की गई, निश्चित तौर पर सरकार ने आम लोगों को ठगने का काम किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आम लोगों के लिए इस बजट (Union Budget 2022) में कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस देश में 100 रुपये से अधिक दर पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा हो, हजार रुपए से ज्यादा कीमत रसोई गैस की हो, जनता महंगाई से परेशान हो, उस देश का बजट इस तरह का ही बनेगा. यह कभी लोगों ने सोचा भी नहीं था. आम लोगों को किसी भी तरह से राहत पहुंचाने का काम बजट के माध्यम से नहीं किया गया है. निश्चित तौर पर सिर्फ और सिर्फ सरकार अमृत काल और अमृत काल बोलते चली गई. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को लेकर कुछ नहीं बताया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'