बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आम बजट में शब्दों के जाल में उलझाकर ठग रही सरकार, लोगों के हाथ लगी निराशा: कांग्रेस - आम बजट 2022

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना (Congress leader Premchand Mishra on Union Budget) की है. उन्होंने कहा कि इस आम बजट में लोगों के लिए कुछ नहीं है. रोजगार सृजन के बारे में भी इस बजट में कुछ नहीं बताया गया है. डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार को कुछ नहीं मिला है.

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा
कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा

By

Published : Feb 1, 2022, 3:57 PM IST

पटना: कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने केंद्रीय आम बजट 2022 की आलोचना (Bihar Congress criticized Union Budget) की है. उन्होंने कहा कि आम बजटसे लोगों को निराशा हाथ लगी है. जिस तरह से शब्दों का जाल बनाकर बजट भाषण पढ़ा गया और अमृत काल की चर्चा की गई, निश्चित तौर पर सरकार ने आम लोगों को ठगने का काम किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आम लोगों के लिए इस बजट (Union Budget 2022) में कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा कि जिस देश में 100 रुपये से अधिक दर पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा हो, हजार रुपए से ज्यादा कीमत रसोई गैस की हो, जनता महंगाई से परेशान हो, उस देश का बजट इस तरह का ही बनेगा. यह कभी लोगों ने सोचा भी नहीं था. आम लोगों को किसी भी तरह से राहत पहुंचाने का काम बजट के माध्यम से नहीं किया गया है. निश्चित तौर पर सिर्फ और सिर्फ सरकार अमृत काल और अमृत काल बोलते चली गई. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को लेकर कुछ नहीं बताया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा

ये भी पढ़ें: Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस बजट में बिहार के लिए कहीं से कुछ नहीं है. निश्चित तौर पर इस बजट ने बिहारवासियों को निराश किया है. जिस तरह से सत्ता में बैठे हुए लोग यह सोच रहे थे कि बिहार को कुछ न कुछ अलग से मिलेगा, ऐसा कुछ हाथ नहीं लगा है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी कहेंगे कि वह बिहार के लिए कुछ ना कुछ अलग से मदद मांगें.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सराहा, सकारात्मक एवं स्वागत योग्य बताया

बिहार में डबल इंजन की सरकार है और डबल इंजन की सरकार को भी अगर कुछ नहीं मिले, यह बिहार के लिए बहुत दुर्भाग्य है. इसीलिए बिहार को अलग से वित्तीय प्रावधान कर राशि उपलब्ध करानी चाहिए जिससे बिहार का विकास हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आम बजट को लेकर केंद्रीय नेताओ से बात करनी चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details