बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी बोले- '24 सीट पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस' - etv bharat

बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ (Bihar Congress co in charge Virendra Rathod) पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अब महागठबंधन नहीं है, लेकिन केंद्र के स्तर पर सभी विपक्षी दल एक हैं.

बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़
बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़

By

Published : Feb 8, 2022, 3:45 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद की 24 सीट पर चुनाव (Election on 24 seats of Legislative Council) होना है. महागठबंधन में कांग्रेस को सीट नहीं दी गई है और अब कांग्रेस ने अकेले चुनाव के मैदान में आने का फैसला कर लिया है. बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ भी इस पर चर्चा करने पटना पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा के आवास पर भी बैठक हुई है. कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, 'मुझे समझौते की दी होती जिम्मेवारी तो सीट शेयरिंग में नहीं होती दिक्कत'

वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि बिहार में कांग्रेस 24 सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के नेता के साथ हम बात करेंगे और निर्णय लेंगे कि कहां से किसको परिषद का चुनाव लड़वाना है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब महागठबंधन नहीं है. केंद्र के स्तर पर सभी विपक्षी दल एक है. बिहार में कांग्रेस अपने संगठन को भी लगातार मजबूत कर रही है. संगठन के चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं. उम्मीद है कि हमारा संगठन और मजबूत होगा. इस बार बिहार विधान परिषद का चुनाव हम अकेले दम पर लड़ेंगे.

बता दें कि बिहार में 24 सीट पर एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अकेले 23 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है, जबकि महागठबंधन में उनकी सहयोगी सीपीआई के हिस्से में एक सीट आई है. हालांकि आरजेडी नेता कांग्रेस से अलग होने की बात नहीं मानते, लेकिन सच्चाई ये भी है कि पिछले दो चुनावों से बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच तनातनी तो है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details