बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कांग्रेस सलाहकार समिति की बैठक में नहीं पहुंचे आधे से ज्यादा सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई

प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि काफी शॉर्ट नोटिस पर यह बैठक बुलाई गई, इस वजह से ही कई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हो सके.

कांग्रेस सलाहकार समिति की हुई बैठक

By

Published : Aug 26, 2019, 8:31 PM IST

पटना: अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से ही सोनिया गांधी सभी राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें टास्क सौंप रही हैं. इसी के मद्देनजर सोमवार को बिहार कांग्रेस सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई. हालांकि इस बैठक में समिति के आधे से भी कम सदस्य शामिल हुए. पार्टी आलाकमान के फरमान के बावजूद सदस्यों का नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है.

कांग्रेस सलाहकार समिति की हुई बैठक

प्रदेश अध्यक्ष की सफाई
पूरे मामले पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि काफी शॉर्ट नोटिस पर यह बैठक बुलाई गई, इस वजह से ही कई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हो सके. कुछ लोग शहर से बाहर हैं, इसीलिए भी वे शरीक नहीं पहुंच पाए. इसमें कोई दूसरी बात नहीं है. पार्टी के सभी लोग एकजुट है. उन्होंने कहा कि जो नेता शामिल नहीं हो सके उन सभी ने फोन पर बात हुई है. सभी अपनी सलाह आलाकमान को सौंपेंगे.

बैठकों का दौर जारी
लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस समीक्षात्मक मोड में है. लंबे वक्त तक पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान की स्थिति बनी रही. बीते दिनों ही राहुल के ना मानने पर सीडब्लूसी ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना है. इसके बाद से ही एक बार फिर कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद तेज की गई है. इसी क्रम में पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details