पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitsh Kumar ) इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री एक बार फिर आंख का इलाज कराने गए हैं. अब जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार, मुख्यमंत्री आज शाम तक बिहार ( Bihar News ) लौटेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 17 नवंबर की शाम की फ्लाइट से दिल्ली गए थे.
इसे भी पढ़ें : जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली एम्स में अपना आंख का चेकअप करवाया है. पहले भी आंख का इलाज दिल्ली एम्स में मुख्यमंत्री कराते रहे हैं. इसी साल आंख का ऑपरेशन भी करवाया है. एक बार फिर से आंख का चेकअप कराने गए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार भवन और बिहार सदन का भी जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत भी की है. मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं से भी बातचीत की है. और आज शाम तक पटना लौट रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) इस बार बी दिल्ली दौरे को लेकर चिराग पासवान ने दिल्ली दौरे और आंख के रूटीन चेकअप को लेकर हमला भी बोला था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'स्वास्थ्य लाभ के लिए सीएम दिल्ली की यात्रा पर हैं. उन्हें शुभकामनाएं. प्रार्थना है कि उनकी तरह दिल्ली न जा पाने वाले बिहारियों के आरोग्य पर भी वे विशेष ध्यान दें. बिहार में माकूल सुविधाएं होती तो वे खुद दिल्ली क्यों जाते.'