पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitsh Kumar ) 22 जून को दिल्ली गए थे और तब से वही हैं. मुख्यमंत्री इस बार आंख का इलाज कराने गए हैं. मुख्यमंत्री ने दोनों आंख का ऑपरेशन भी करवा लिया है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. अब जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार, मुख्यमंत्री 30 जून को बिहार ( Bihar News ) लौट सकते हैं.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार काफी लंबे अंतराल के बाद दिल्ली गए हैं और इस पर मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि यह उनका निजी दौरा है. हालांकि इस दौरान दिल्ली में पार्टी के कुछ नेताओं से उनका संपर्क जरूर रहा है और चर्चा है कि आज बीजेपी के नेताओं से उनकी बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें-नीतीश UP में किसके बनेंगे हनुमान, बिहार में BJP की सहयोगी JDU ने योगी सरकार पर किया हमला
यात्रा पर सियासी कयास
मंत्रिमंडल विस्तार ( Modi Cabinet Expansion ) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा को लेकर कई तरह की सियासी चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन दिल्ली पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आंख का इलाज कराने आए हैं और निजी यात्रा है. दिल्ली एम्स ( Delhi AIIMS ) में मुख्यमंत्री ने अपने आंख का इलाज भी करवाया. पहले एक आंख का ऑपरेशन करवाया फिर दूसरी आंख का भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन ( Cataract Surgery ) करवाया है और अब सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है कि काफी बेहतर स्थिति में हैं.
- 22 जून को मुख्यमंत्री विशेष विमान से गए थे दिल्ली
- 23 जून को मुख्यमंत्री ने एम्स में दिखाया था अपना आंख।
- 24 जून को मुख्यमंत्री ने एक आंख का करवाया था ऑपरेशन
- 27 जून को मुख्यमंत्री ने दूसरी आंख का करवाया था ऑपरेशन
प्रेशर पॉलिटिक्स
कोरोना महामारी के समय मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा को पहले सियासी यात्रा से भी जोड़कर देखा जा रहा था क्योंकि लोजपा ( LJP ) में टूट के बाद जिस प्रकार से पशुपति पारस गुट के साथ जदयू ( JDU ) नेता संपर्क में रहे, यह चर्चा थी कि बीजेपी ( BJP ) नेताओं पर पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) को मंत्री बनाने का दवाब नीतीश कुमार बना रहे हैं. अपनी दिल्ली यात्रा में बीजेपी सिर्फ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-LJP में टूट-परिवार का मामला, मंत्रिमंडल विस्तार-मोदी का अधिकार: नीतीश कुमार
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ( JDU National President RCP Singh )पहले ही कह चुके हैं कि इस बार JDU केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगा. लेकिन अब तक नीतीश कुमार की कोई बैठक बीजेपी नेताओं के साथ नहीं हुई है और और अब आंख के इलाज कराने के बाद नीतीश कुमार की क्या रणनीति है, यह देखने वाली बात है. सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार कुछ दिनों के अंतराल पर आंख दिखाने के बहाने ही फिर दिल्ली जाएंगे.