बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Happy Birthday Lalu: सीएम नीतीश ने लालू को किया विश, बोले- हम तो हर दिन बधाई देते हैं - लालू ने काटा केक

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर लालू ने पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा की मौजूदगी में गुरुवार की रात केक काटा और 74वां जन्मदिन मनाया. लालू दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के यहां केक काटा.

bihar cm nitish kumar wish lalu yadav birthday
bihar cm nitish kumar wish lalu yadav birthday

By

Published : Jun 11, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 12:24 PM IST

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) आज 74 वर्ष के हो गए. इस मौके पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) ने भी लालू यादव को जन्मदिन ( Happy Birhday ) की बधाई दी है. पटना में मीडिया के एक सवाल पर सीएम नीतीश के कहा कि हम तो उन्हें हर दिन बधाई देते हैं.

गौरतलब है कि लालू यादव हाल ही में चारा घोटाला मामले में रिहा होकर दिल्ली स्थित बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. गुरुवार रात को ही उन्होंने राबड़ी देवी की मौजूदगी में बर्थडे केक काटा. इस मौके पर बड़ी बेटी मीसा भारती और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

इधर बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर उन्हें बर्थडे विश किया है मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा-'बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों, सदैव मुस्कुराते रहें ईश्वर से यही कामना है.'

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी लालू यादव को सामाजिक लड़ाई के लिए लड़ने वाला नेता बताते हुए शुभकामना दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करते हैं.'

इसे भी पढ़ेंः 74 के हुए लालू: तीन साल बाद राबड़ी आवास में जश्न, समर्थकों में उत्साह

इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Lalu: राबड़ी ने लालू को खिलाया केक, बेटियों ने लिखा भावुक कर देने वाला संदेश

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक, बेटी मीसा बोलीं- 'पापा जहां हैं वहीं जहां है'

Last Updated : Jun 11, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details