पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) आज 74 वर्ष के हो गए. इस मौके पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) ने भी लालू यादव को जन्मदिन ( Happy Birhday ) की बधाई दी है. पटना में मीडिया के एक सवाल पर सीएम नीतीश के कहा कि हम तो उन्हें हर दिन बधाई देते हैं.
गौरतलब है कि लालू यादव हाल ही में चारा घोटाला मामले में रिहा होकर दिल्ली स्थित बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. गुरुवार रात को ही उन्होंने राबड़ी देवी की मौजूदगी में बर्थडे केक काटा. इस मौके पर बड़ी बेटी मीसा भारती और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
इधर बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर उन्हें बर्थडे विश किया है मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा-'बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों, सदैव मुस्कुराते रहें ईश्वर से यही कामना है.'