पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar CM Nitish Kumar) ने शनिवार को नगर विकास, आवास एवं पटना सिटी मिशन के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री नितिन नवीन व अन्य मौजूद रहे. पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मंदिरी नाला के विकास का शिलान्यास किया गया. इस परियोजना पर 67 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. इसकी लंबाई लम्बाई 2 किलोमीटर से अधिक है.
ये भी पढ़ें: 40 सालों से महादलित परिवारों के बीच सरकारी योजनाओं ने नहीं रखा अपना कदम, अंधेरे में बासगीत पर्चा
इसके तहत इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक यह नाला ढका जाएगा. यह रास्ता आयकर गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक जुड़ जाएगा और बेली रोड़ से अशोक राजपथ को कनेक्ट करेगा. यह सड़क दो लेन की होगी. बीचों बीच नाला ढका रहेगा. इस परियोजना से मंदिरी इलाके को गंदगी से भी छुटकारा मिलेगी. यह इलाका पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का विधानसभा क्षेत्र भी है.
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर परिषद मसौढ़ी में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायक समेत नगर आवास विभाग के कई बड़े अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.