पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं और आज मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट- 2 की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की ओर से सात निश्चय पार्ट- 2 आत्मनिर्भर बिहार की घोषणा की गई थी. 2015 में विधानसभा चुनाव में सात निश्चय पार्ट -1 की घोषणा की गई थी और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उसे लागू भी किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना से सटे कई गांवों में अब तक नहीं पहुंचा नल का जल, काम भी नहीं शुरू हुआ अब तक
जदयू के महागठबंधन से निकलने के बाद और एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद भी 7 निश्चय पार्ट -1 को लागू किया गया और फिर 2020 में सात निश्चय पार्ट -2 की घोषणा की गई और फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद 2021 में उस पर काम शुरू हुआ. सात निश्चय पार्ट- 2 में किए गए वादे पर कितना काम हुआ है, मुख्यमंत्री उसकी समीक्षा करेंगे. काम लक्ष्य के अनुरूप चल रहा है कि नहीं इसे भी देखेंगे और फिर आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे.