पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) की आज विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में 11:00 बजे से यह बैठक जारी है. इस बैठक में शराबबंदी से संबंधित सभी बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी. बताया जाता है कि यह बैठक पूरे दिन चल सकती है. मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी जिलों से रिपोर्ट लेंगे.
ये भी पढ़ें: सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'
मुख्यमंत्री शिकायतों के निष्पादन से लेकर शराबबंदी कानून को किस तरीके से लागू किया गया है, उसकी भी जानकारी लेंगे. बड़े पैमाने पर बिहार में दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी को लेकर भी मुख्यमंत्री अधिकारियों से जवाब-तलब करेंगे. बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराबबंदी लागू होने के बाद से मुख्यमंत्री कई बार बैठक कर चुके हैं. पहली बार वे विस्तृत समीक्षा करने जा रहे हैं.
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के साथ ही लोगों में जागरुकता फैलाने को लेकर भी आगे की रणनीति तैयार होगी. समझा जा रहा है कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर कुछ लोगों पर गाज गिर सकती है. शराब बंदी समीक्षा बैठक को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी हो रही है. सभी जिलों के डीएम से लेकर शराबबंदी से संबंधित विभागों और पुलिस मुख्यालय को विशेष रूप से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था. आज मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी बिन्दुओं पर जानकारी लेंगे.
ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार के एक साल: रिपोर्ट कार्ड की जगह शराबबंदी वाले बिहार में 'मौत' पर समीक्षा करेंगे CM
बिहार में 'अ'पूर्ण शराबबंदी!
बिहार में 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बाद भी राज्य में लगातारजहरीली शराब(Poisonous Liquor Case) के मामले सामने आ रहे हैं. जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते तीन से चार दिनों में राज्य में 40 से ज्यादा लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. इन मौतों के बाद पूर्ण शराबबंदी कानून और बिहार पुलिस पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं. पूर्ण शराबबंदी कानून के बाद से अब तक करीब 125 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. साल 2021 में लगभग 90 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. हालांकि, शराब के जुड़े मामलों की पुष्टि नहीं हो पा रही है.
जहरीली शराब पीने के कारण 40 से अधिक मौतों के बाद बिहार में जारी शराबबंदी को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में एक-एक बिंदु की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद से कुछ लोग मेरा विरोधी हो गए हैं और मेरे खिलाफ हमेशा बोलते रहते हैं.