पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar on civil service day) ने अधिकारियों से हाथ उठवाकर प्रण कराया कि वो अपने सामान्य काम-काज के अलावा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और औचक निरीक्षण भी करेंगे. पटना में सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day in Patna) पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताओं से बड़ी जिम्मेदारी अधिकारी निभाते हैं. राजनीतिक लोग तो निर्णय लेते हैं लेकिन काम तो आप लोग करते हैं. योजनाओं को लागू कराने में आप लोगों की बड़ी भूमिका होती है. सियासी लोग तो निर्णय लेते हैं, आप लोग काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के आने से ठीक पहले नीतीश कुमार का राबड़ी आवास जाना सिर्फ 'इफ्तार' या फिर कुछ और ?
उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को ये याद दिलाया कि जिला प्रबंधन परामर्शी केंद्रो में उनके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था हैं. लेकिन उन्हें खबर हैं कि अब कोई नहीं बैठता. इसके कारण काफी शिकायतें लंबित हैं. इसके बाद उन्होंने आग्रह करते हुए उनसे हाथ उठवाया कि वो वहां जाएंगे या नहीं, इसके बारे में बता दे. नीतीश कुमार ने इसके अलावा विद्यालयों का, सरकारी अस्पतालों का भी जिक्र किया और कहा कि शिक्षक और डॉक्टर नदारद रहते हैं. अगर वो औचक निरीक्षण करते रहे तो उसका असर वहां की व्यवस्था पर होगा. इसके बाद उन्होंने विधि व्यवस्था का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि वो रात्रि भ्रमण अगर महीने में एक बार भी करें तो उसका असर होगा.