बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जब CM नीतीश ने प्रदेश के सभी DM के उठवाए हाथ.. मिन्नतें करते हुए बोले- 'क्षेत्र में भ्रमण पर निकलिएगा न' - ईटीवी न्यूज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) सिविल सेवा दिवस के मौके पर आईएएस अधिकारियों को एक शिक्षक की तरह समझाया. साथ ही और अधिक काम करने के लिए अनुरोध भी किया. उन्होंने अधिकारियों से हाथ उठवाकर प्रण कराया कि वो अपने सामान्य काम काज के अलावा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और औचक निरीक्षण भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Apr 23, 2022, 10:35 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar on civil service day) ने अधिकारियों से हाथ उठवाकर प्रण कराया कि वो अपने सामान्य काम-काज के अलावा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और औचक निरीक्षण भी करेंगे. पटना में सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day in Patna) पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताओं से बड़ी जिम्मेदारी अधिकारी निभाते हैं. राजनीतिक लोग तो निर्णय लेते हैं लेकिन काम तो आप लोग करते हैं. योजनाओं को लागू कराने में आप लोगों की बड़ी भूमिका होती है. सियासी लोग तो निर्णय लेते हैं, आप लोग काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: अमित शाह के आने से ठीक पहले नीतीश कुमार का राबड़ी आवास जाना सिर्फ 'इफ्तार' या फिर कुछ और ?

उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को ये याद दिलाया कि जिला प्रबंधन परामर्शी केंद्रो में उनके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था हैं. लेकिन उन्हें खबर हैं कि अब कोई नहीं बैठता. इसके कारण काफी शिकायतें लंबित हैं. इसके बाद उन्होंने आग्रह करते हुए उनसे हाथ उठवाया कि वो वहां जाएंगे या नहीं, इसके बारे में बता दे. नीतीश कुमार ने इसके अलावा विद्यालयों का, सरकारी अस्पतालों का भी जिक्र किया और कहा कि शिक्षक और डॉक्टर नदारद रहते हैं. अगर वो औचक निरीक्षण करते रहे तो उसका असर वहां की व्यवस्था पर होगा. इसके बाद उन्होंने विधि व्यवस्था का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि वो रात्रि भ्रमण अगर महीने में एक बार भी करें तो उसका असर होगा.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जिस तरह से अफसरों से मिन्नतें करते देखे गये, निश्चित रूप से उनका यह लहजा उनकी कमजोर स्थिति को दर्शाता हैं. जानकारों का कहना है कि बिहार में भले मुख्य मंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठे हों लेकिन यह बात किसी से छिपी नहीं कि इस कार्यकाल में उनके शासन का इकबाल कम हुआ है. उनके संबोधन में अब सत्ता में उनकी कम होती हनक साफ झलक रही थी.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, CM ने बेहतरीन अभिनय के लिये दी बधाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details