पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा ( Samaj Sudhar Yatra ) पर निकलने वाले हैं. मोतिहारी से इस बार यात्रा की शुरुआत करेंगे. 15 जनवरी तक मुख्यमंत्री की यात्रा होगी. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि लोगों से संवाद करने में मुख्यमंत्री ने बेंचमार्क स्थापित कर रखा है. चाहे वह जनता के दरबार की बात हो या फिर लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करने का मामला हो.
अभिषेक झा ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले भी एक दर्जन यात्रा कर चुके हैं और इस बार 13वीं यात्रा में मुख्यमंत्री शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरुकता भी लाएंगे. बिहार जैसे कम राजस्व वाले राज्य में गांधी जी के सपनों को जमीन पर मुख्यमंत्री उतार रहे हैं और महिलाओं के बीच खासकर शराबबंदी को लेकर जागरुकता लाएंगे.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी की समीक्षा से CM नीतीश का इनकार, मांझी ने कहा था- लिमिट में शराब पीने की मिले छूट
अभिषेक झा ने कहा कि महिलाओं को तो पहले ही साध चुके हैं. महिलाओं को मुख्यमंत्री ने ही ताकत दी है. मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण का जो मॉडल दिया है, उसके कारण पंचायत में आरक्षण के माध्यम से महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ है. वहीं मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में आरक्षण के साथ हर जगह, चाहे वह पुलिस सेवा हो या अन्य सेवा, महिलाएं नजर आ रही हैं.