पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( CM Nitish Kumar ) दिल्ली में आंखों का इलाज करवाने के बाद आज पटना वापस लौट आए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे कृषि कानून ( Agriculture Law ) के तीनों बिल को वापस लेने को लेकर सवाल पूछा उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस बिल को लागू किया था, उन लोगों ने वापस लिया है, यही सबसे बड़ी बात है. वहीं, शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग शराबबंदी कानून ( Liquor Prohibition Law In Bihar ) को लेकर गड़बड़ी कर रहे हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा.
दिल्ली से पटना लौटने पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो गड़बड़ी कर रहे हैं लेकिन अब उन लोगों को ठीक करने का काम भी सरकार करेगी. दिल्ली से आंख का इलाज करवा कर लौटे नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि शराबबंदी कानून जब से लागू किया गया है, उसकी कड़ाई से मॉनिटरिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'RJD ने भी किया था बिहार में शराबबंदी का समर्थन, अब कर रहे गलत बयानबाजी'