पटना:पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने कहा है कि बुधवार को जो कुछ भी हुआ, वह दुखद है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक की घटना दुखद है. सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने के कारण माननीय प्रधानमंत्री को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस दिल्ली लौटना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की चूक चिंताजनक, निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्यों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा उपलब्ध कराना राज्यों का दायित्व है.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीएम नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए. प्रावधानों के अनुसार, पंजाब सरकार को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए था. भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जांचोपरांत दोषी लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
इधर, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ( JDU MP Sunil Kumar Pintu ) ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक ( PM Security Breach ) के मामले पर कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की एक बड़ी साजिश थी. बड़ी घटना घट सकती थी. पीएम की किस्मत अच्छी थी कि बच गए. पंजाब सरकार और कांग्रेस ने बहुत घटिया राजनीति की है. पंजाब सरकार और कांग्रेस को समझना चाहिए कि नरेंद्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- PM Security Breach: RJD ने लालू का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज, तो बोली BJP - 'चारा खाने वालों को है किसानों की चिंता'