पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on petrol diesel price hike) केंद्र सरकार के पाले में गेंद फेंक दिया. उन्होंने कहा कि इस विषय पर जब केंद्र सरकार की ओर से बात होगी तो हमलोग भी देखेंगे. जनता दरबार के बाद मीडिया के बातचीत में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Janata Darbar)ने कहा कि जितना राहत देना संभव होगा, करेगे. राज्य भी करेगा, केंद्र भी करेगा. जब पिछली बार केंद्र ने किया और उन लोगों ने कहा कि सब राज्यों को, उसी समय हो लोग किये थे. अब आगे भी रेट अगर बढ़ गया, तो केंद्र सरकार जब तय करेगी कि इसको और घटाना है, तो राज्य भी करेगा.
ये भी पढ़ें: 67वीं BPSC पेपर लीक मामला: एक्शन में सीएम नीतीश, जांच में तेजी लाने के निर्देश
'हम लोग भी देखेंगे. रेट तो अभी बढ़ गया है न भाई. पिछले काफी समय से कंट्रोल में है. ज्यादा नहीं बढ़ा है. कुछ कारण तो है ही न भाई. अपने ही यहां सब चीज नहीं है न, बाहर से आता है. जब बाहर से आयेगा तो रेट पर असर पड़ेगा ही. बीच-बीच में कठिनाइयां आती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि लोगों का पैसा ज्यादा लग रहा है. अब इस पर बात होगा. जैसा केंद्र सरकार की तरफ से घटाने की बात होगी. जो भी हो, सब पर ध्यान है हम लोगों का. हम लोग मिलजुलकर ही कोशिश करते हैं. लगे हुए हैं.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार