पटना: बिहार में जातीय जनगणना ( Bihar Politics On Caste Census ) पर सियासत जारी है. इधर, जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर ऑल पार्टी मीटिंग के लिए सभी दलों को कहा गया है लेकिन बीजेपी के तरफ से अभी तक सहमति नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप
सीएम नीतीश ने कहा कि सर्वदलीय मीटिंग के लिए सभी पार्टी से बात की गई है. सबका जवाब आ गया है, बीजेपी की ओर से जवाब का इंतजार है. हालांकि इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन ये सर्वदलीय मीटिंग है तो सबको कह दिया है.