पटना: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना सिटी स्थित खानकाह इश्क तकिया शरीफ में तीन दिवसीय उर्स में शामिल होकर शैयद शाह ख्वाजा रुकुद्दीन के 238 वें उर्स पर चादरपोशी की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश की तरक्की की कामना की.
CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर, बिहार की तरक्की की मांगी दुआ - पटना सिटी स्थित खानकाह इश्क तकिया शरीफ
मौलाना शैयद सद्दाम सिद्दकी ने बताया कि यह 338 वां उर्ष है. यह तीन दिन तक चलेगा. इसमें रोज सुबह शाम अलग-अलग प्रोग्राम रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश भी यहां आए थे. यहां से उनको काफी लगाव है.
![CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर, बिहार की तरक्की की मांगी दुआ Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5583569-thumbnail-3x2-ptn.jpg)
CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर
CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर
प्रदेश की तरक्की की कामना
सीएम नीतीश ने चादरपोशी करने के बाद बिहार की तरक्की और अमन-चैन की कामना की. खानकाह के मुरीद ने बताया कि सीएम हर साल बारगाहे ईश्क तकिया शरीफ खानकाह में चादरपोशी करने आते हैं. बिहार की तरक्की की कामना करते हैं.
'हर साल आते हैं सीएम'
मौलाना शैयद सद्दाम सिद्दिकी ने बताया कि यह 238 वां उर्स है. यह तीन दिन तक चलेगा. इसमें रोज सुबह-शाम अलग-अलग प्रोग्राम रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश भी यहां आए थे. यहां से उनको काफी लगाव है.