पटना: तीसरी लहर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास ( Bihar CM Nitish Kumar House ) में कोरोना का विस्फोट हुआ है. 3 जनवरी को जनता दरबार में 14 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले थे और उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में भी जांच शुरू की गई. पिछले 3 दिनों में जनता दरबार और मुख्यमंत्री आवास में मिलाकर कुल 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि राज्य में कोरोना की (Corona in Bihar) चपेट में एक बार फिर आम से लेकर खास तक आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला
इससे पहले दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले ( Corona Positive Cases In CM House ) हैं. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 50 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हांलाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जांच की गई है. लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी (Nitish Corona Report Negative ) है.
बता दें कि पहली और दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री आवास में कोरोना का संक्रमण बड़े पैमाने पर देखने को मिला था, मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. मुख्यमंत्री के सचिव से लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे और दूसरी लहर में 80 से अधिक लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब तीसरी लहर ने भी कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या मुख्यमंत्री आवास में लगातार बढ़ रही है. दोनों मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के पॉजिटिव मिलने के बाद उनके आवास पर भी कोरोना की जांच की जा रही है.
वहीं, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री सुनील कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके आवास पर भी जांच की जा रही है. जदयू कार्यालय में भी कोरोना के कई मामले मंगलवार को मिले थे. आज की जांच में अब तक कोई पॉजिटिव नहीं मिला है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से सभी विधायक आकर मिले थे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी करते रहे हैं, तो ऐसे में जदयू के कई नेता के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका है.
अब तक प्रमुख लोग जो अबतक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं :-
- अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद
- तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
- रेणू देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार
- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
- सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री
- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू
- जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हम
- संजय गांधी, जदयू एमएलसी