बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेटे से गरीब हैं सीएम नीतीश कुमार, जानें कितना है कैश और कितनी है कुल संपत्ति

2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने एक नई परंपरा शुरू की थी, जहां हर साल के पहले दिन वो खुद और अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा आम जनता के सामने पेश करते हैं. 31 दिसंबर को नीतीश कुमार ने अपने और बेटे की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया. दिए गए ब्यौरा के अनुसार बेटे से गरीब हैं सीएम नीतीश कुमार.

सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति
सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति

By

Published : Dec 31, 2021, 10:11 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों ने शुक्रवार को साल के अंतिम दिन अपनी संपत्ति का ब्यौरा जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Assets Detail) ने 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के बाद पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था की है. वे साल के अंतिम में संपत्ति का ब्यौरा जारी करते रहे हैं. इस बार भी उस परंपरा को कायम रखा गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति उनके बेटे से भी कम है.

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार हैं सुशील मोदी से भी गरीब, पुष्पम पहनती हैं 14 लाख की अंगूठी

2021 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना और अपने बेटे की संपत्ति की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति 58 लाख 85 हजार है, तो वहीं उनके बेटे की संपत्ति 1 करोड़ 98 लाख 69 हजार 614 रुपए है. मुख्यमंत्री के पास नकद 29 हजार 385 रुपए है, तो उनके बेटे निशांत के पास 16 हजार 549 रुपए है. मुख्यमंत्री का दिल्ली द्वारिका में एक फ्लैट भी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के पास 13 गाय 9 बछड़े भी हैं. पिछले साल मुख्यमंत्री के पास 12 गाय और 6 बछड़े थे.

मुख्यमंत्री के पास एक लैपटॉप भी है और एक्सरसाइज साइकिल भी है. एक वाशिंग मशीन, गोदरेज, माइक्रोवेव ओवन भी है. वहीं गहनों की बात करें तो मुख्यमंत्री के पास दो सोने का रिंग है, जो 20 ग्राम का है. एक मोती जड़ा सिल्वर रिंग भी है. मुख्यमंत्री के पास फोर्ड इकोस्पोर्ट 1.5d टाइटेनियम कार है, जो 11 लाख 32 हजार 735 रुपए की है. वहीं उनके बेटे के पास हुंडई ग्रांड i10 कार है, जो 6,40,789 रुपए की है.

कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी पिछले वर्ष की तरह चल और अचल संपत्ति दोनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत हैं. लेकिन तमाम पुश्तैनी संपत्ति बेटे के नाम पर होने की वजह से यह बढ़ोतरी हुई है. सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पास पटना में अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ से ज्यादा नकद और फिक्स डिपॉजिट है. जबकि मुख्यमंत्री के पास बैंक खाते में कोई भी फिक्स डिपॉजिट नहीं है. सीएम के बेटे निशांत की संपत्ति (CM Nitish Kumar son nishant Assets Detail) पिता नीतीश कुमार से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- बिहार के मंत्रियों की संपत्ति सार्वजनिक, नगर विकास मंत्री हैं सबसे अमीर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details