बिहार

bihar

ETV Bharat / city

10 दिनों बाद कोरोना निगेटिव हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कल से निपटायेंगे फाइल

सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर आइसोलेशन में चले गए थे. डॉक्टरों की देखरेख में उपचार और सलाह के बाद आज सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर कोरोना जांच करायी. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी (CM Corona Test Report Came Negative).

सीएम हुए कोरोना नेगेटिव
सीएम हुए कोरोना नेगेटिव

By

Published : Jan 18, 2022, 7:23 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 5 जनवरी को कैबिनेट की बैठक के बाद से ही आइसोलेशन में चले गए थे. मुख्यमंत्री ने उसके बाद अपना कोरोना जांच कराया था. हालांकि पहले वे निगेटिव पाये गये गए थे लेकिन दोबारा जब में पॉजिटिव पाये गये. अब एक बार फिर डॉक्टरों के कहने पर मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें-क्या फिर साथ आएंगे लालू-नीतीश, एनडीए विवाद के बीच मौके की तलाश में RJD

मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर पूरी तरह से आइसोलेशन में चले गए थे. मुख्यमंत्री ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना पॉजिटिव हुए थे. मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. आज मुख्यमंत्री आवास और उनका कार्यालय फिर से सैनिटाइज करवाया गया.

बताया जा रहा है कि कल से मुख्यमंत्री सीएम आवास स्थित अपने कार्यालय में बैठना शुरू करेंगे और फाइलों काे निपटायेंगे.
मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और पीआरओ के साथ-साथ पूरी टीम कोरोना संक्रमित पायी गयी थी.इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: केसी त्यागी बोले- 'कल दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा चुनाव लड़ने का फैसला'

ये भी पढ़ें-चिराग ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लिखा पत्र, नालंदा जहरीली शराब कांड पर जताई चिंता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details