पटना:देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून ( Population Control Law ) पर सियासत जारी है. कोई कह रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने का वक्त आ गया है तो कोई कह रहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बीजेपी सियासत कर रही है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने बीजेपी पर हमला बोला है और बिहार में समर्थन वापस लेने की मांग की है, जिस पर नीतीश ने भी पलटवार किया है.
दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत के बीजेपी से नीतीश से समर्थन वापस लेने की बात पूछे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा- 'उसको कुछ समझ है, वो कहां है पहले ये देखें. मैं तो उनको बयानों को नोटिस में भी नहीं लेता. शिवसेना नेता पर बिफरे नीतीश ने कहा कि पहले कहां थे और कहां आ गए, अब और कहां जाने की तैयारी है?
ये भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का विरोध करने पर भाजपा को बिहार में समर्थन वापस ले लेना चाहिए : राउत
'हम लोग बिना वजह किसी पर कुछ बोलते नहीं हैं, हमारा अपना-अपना विचार है. जनसंख्या कानून पर कौन राज्य क्या करेगा, इससे हमें कुछ लेना देना नहीं है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
बता दे कि शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखा था कि वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्णय का स्वागत करते हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका विरोध करते हैं. उन्होंने सामना में लिखा कि बीजेपी को उनसे समर्थन वापस ले लेना चाहिए.