पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की अध्यक्षता में मंत्रियों और आलाधिकारियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक 4( Unlock 4 ) को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं. विश्वविद्यालय कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थान ( Educational Institutions ) खोलने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा. कई तरह की छूट और भी दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:Bihar Unlock 3.0: 23 जून से 6 जुलाई तक अनलॉक बिहार, शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मेंक्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप(CMG Meeting )की हुई बैठक में लिए गए फैसले इस प्रकार से हैं...
- सभी प्रकार के कॉलेज तकनीकी शिक्षण संस्थान और 11वीं एवं 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जा सकते हैं. उपरोक्त संस्थानों को छोड़ सभी स्कूल, कोचिंग ट्रेनिंग एवं अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
- सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय समान्य उपस्थिति के साथ शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे. सरकारी कार्यालयों में टीका ले चुके आगंतुकों का प्रवेश अनुमान्य होगा.
- राज्य सरकार के आयोगों द्वारा नियुक्ति हेतु संचालित परीक्षाएं कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन के अनुपालन के साथ अनुमान्य होगा.
- क्लब, जिम एवं स्वीमिंग पूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु खोले जा सकेंगे. उपयुक्त सुविधा का लाभ केवल टीका लेने वाले लोग ही ले सकेंगे.
- रेस्टोरेंट्स और खाने की दुकानों का संचालन बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ किया जा सकेगा. होम डिलीवरी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक.
- विवाह समारोह में अब 25 की जगह 50 लोग भाग ले सकेंगे. स्थानीय थाने को इसकी पूर्व सूचना 3 दिन पहले देनी होगी. डीजे या बरात जुलूस की इजाजत नहीं होगी.
- अंतिम संस्कार श्राद्ध कार्यक्रम के लिए भी अब 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
- सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे.
- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
- सभी दुकान और प्रतिष्ठान 1 दिन बीच कर संध्या 7 बजे तक खुल सकेंगे.
- कृषि एवं आवश्यक खाद्य सामग्रियों की दुकानें प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खुलेगी.
- सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
- सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन आदि आयोजन प्रतिबंधित होंगे.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे. विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे.'
अभी भी है सावधानी की जरूरत
मुख्यमंत्री ने आगे ट्वीट कर लिखा, 'शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी. रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा. अभी भी सावधानी की जरूरत है'.
बिहार में लॉकडाउन-1 : 5 मई से 15 मई तक