पटना: आज से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र ( Winter session of Bihar Legislature ) की शुरूआत हुई. सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक ( NDA Legislature Party Meeting ) हुई. विधानसभा विस्तारित भवन में आयोजित एनडीए विधायक दल की बैठक में सभी घटक दल के विधायक-विधान पार्षद शामिल हुए.
एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में सीएम नीतीश ने एक बार फिर से सभी माननीयों से हाथ उठवाकर शराबबंदी का संकल्प दिलवाया. वहीं एक महिला विधायक की शिकायत पर मुख्यमंत्री गुस्से में लाल हो गए और विधायक की जमकर खबर ली.
ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब
दरअसल, विधायक दल की बैठक में कई विधायकों ने अपनी समस्या बताई. इस दौरान शराबबंदी को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान कटोरिया से बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति की संख्या काफी है. वे लोग महुआ के पेशे से जुड़े हैं. उनकी परंपरागत पेशा यही है. शराबबंदी लागू होने से उनलोगों को भारी परेशानी हो रही है.
बताया जाता है कि बीजेपी विधायक की बात सुनते ही सीएम नीतीश गुस्से में लाल हो गये और बीच में ही टोक कर महिला विधायक की जमकर खबर की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं. सरकार सबके लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर NDA विधायक दल की बैठक, CM सहित सभी नेता मौजूद
बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी लागू करने से जो परिवार बेरोजगार हो गया, उसके लिए हमलोग सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत रोजगार दे रहे हैं. ऐसे में कोई बेरोजगार कैसे हो गया ? बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकलीं निक्की हेंब्रम का तेवर ही बदला गया. उन्होंने कहा कि उनके लिए मेरा कहना था कि उसका कुछ विकल्प होना चाहिए.
वहीं कल तक शराबबंदी पर सवाल उठाने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर का सुर बदल गया है. दरअसल, हरि भूषण ठाकुर ने कहा था कि जब प्रधानमंत्री कृषि कानून वापस ले सकते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शराबबंदी कानून वापस ले लेना चाहिए लेकिन अब हरि भूषण ठाकुर का कहना है कि शराबबंदी पूरी तरह से लागू होगा और जो गड़बड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP