पटना: मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) ने रामनवमी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है. सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने रामनवमी को लेकर पूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) के साथ पुलिस मुख्यालय के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस में शांति बनी रहे, इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिया है. सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. मुख्य सचिव ने संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर बनाकर रखने का निर्देश भी दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध
जुलूस को लेकर प्रशासन सतर्क: बिहार में रामनवमी 10 अप्रैल (Ram Navami 2022) को मनायी जा रही है. रामनवमी के मौके पर पूरे राज्य में जुलूस निकाला जाता है. इस बार भी जुलूस निकलेगा. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर दिशा निर्देश भी जारी कर रहे है. रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान बिजली के तार से कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर विभाग पहले से तैयारी कर रहा है.
भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई: रामनवमी को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस इस बार शरारती तत्वों पर तो नजर रखेगी. रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एंव आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए अपील की गयी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.