पटना: बिहार में प्रोहिबिशन कांस्टेबल (Prohibition Constable) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुल 76 पदों के लिए आवेदन लिये जाएंगे. बिहारसेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने भर्ती निकाली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में बंपर वैकेंसी, स्वास्थ्य विभाग में 12 हजारों पदों पर होगी बहाली
आवेदन के लिए योग्यताः इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदक का बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट या मौलवी प्रमाण पत्र पास होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2022 को 18 से 25 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. आवेदन के लिए सामान्य, बीसी, इबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क ₹675 लिया जाएगा. वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों महिला उम्मीदवारों और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के लिए 180 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा.