बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में प्रोहिबिशन कांस्टेबल पद के लिए निकली बहाली, जानिये कैसे करें आवेदन - ईटीवी भारत

Bihar Central Selection Board of Constable ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल के 76 पदों पर बहाली के लिए भर्ती निकली है. इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. पढ़ें पूरी खबर.

76 पदों पर बहाली
76 पदों पर बहाली

By

Published : Aug 17, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 9:01 AM IST

पटना: बिहार में प्रोहिबिशन कांस्टेबल (Prohibition Constable) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुल 76 पदों के लिए आवेदन लिये जाएंगे. बिहारसेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने भर्ती निकाली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बंपर वैकेंसी, स्वास्थ्य विभाग में 12 हजारों पदों पर होगी बहाली

आवेदन के लिए योग्यताः इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदक का बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट या मौलवी प्रमाण पत्र पास होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2022 को 18 से 25 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. आवेदन के लिए सामान्य, बीसी, इबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क ₹675 लिया जाएगा. वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों महिला उम्मीदवारों और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के लिए 180 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा.

आवेदन की प्रक्रिया-
ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.inपर जाएं.
होम पेज पर prohibition dept. क्लिक करें.
इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन भरें.
जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें

एक महीनें में मिलेगा रोजगार के बंपर ऑफर: बिहार में नई बहालियां निकलनी शुरू हो गई है. पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को दस लाख सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा बयान था. उन्होंने कहा था कि मेरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. अगले एक महीने में इसकी तस्वीर दिखनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमलोग मिलकर इतना रोजगार देंगे, जितना पहले कभी नहीं मिला. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. हमारे मुख्यमंत्री गरीबों और युवाओं के दर्द को समझते हैं. बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने कहा कि सरकार नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ेंः रेलवे में 2.97 लाख से अधिक पद रिक्त: सरकार

Last Updated : Aug 17, 2022, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details