पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए जदयू का अभियान शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर जदयू के नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर केंद्र से मांग भी कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के नेता इसे नकारते नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal on Special Status of Bihar) ने कह दिया है कि सभी राज्यों से ज्यादा राशि मिल रही है. बिहार को केंद्र से सहायता भी मिल रही है. फिर भी मांग करना उचित नहीं है. वहीं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी विशेष राज्य के दर्जे पर (Samrat Chaudhary Statement on Special Status of Bihar) अपनी बात रखी है.
यह भी पढ़ें -BJP सांसद ने कर दिया साफ- नहीं मिल सकता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, JDU इसकी मांग ना करे
'सभी राज्यों से ज्यादा राशि मिल रही है. केंद्र से सहायता भी मिल रही है. 14वें वित्त आयोग ने राज्यों को 42 प्रतिशत राशि देना शुरू किया. उसके बाद कह भी दिया गया कि किसी भी राज्य को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. बावजूद इसके कोई मांग कर रहा है, तो हम क्या कहें. ऐसे भी बिहार में केंद्रीय सहायता महाराष्ट्र की तुलना में भी ज्यादा मिल रही है. बिहार पर केंद्र सरकार का विशेष ध्यान रहता है.'-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी