पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. कैबिनेट विभाग की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया था. लेकिन अचानक कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी (Bihar cabinet meeting postponed) गई है. अब 5 जुलाई को मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे. दरअसल, बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ अधिकांश मंत्री राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने हैदराबाद गए हैं. बीजेपी मंत्रियों के बिहार से बाहर रहने के कारण ही यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें - बिहार के हर जिले में बनेंगे मोदी-नीतीश नगर, जानें क्या है सरकार का प्लान
5 जुलाई को कैबिनेट बैठक :5 जुलाई को होने वाली बैठक को लेकर भी पत्र कैबिनेट विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. सभी संबंधित विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. 30 जून को पहले 1 जुलाई की होने वाली कैबिनेट बैठक का लेटर जारी किया गया था. जिसमें मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:30 बजे बैठक की जानकारी दी गई थी. फिर 30 जून को ही बैठक स्थगित कर 5 जुलाई को बैठक करने का दूसरा लेटर जारी किया गया. 5 जुलाई को 5:00 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक होगी इसमें कई एजेंडे पर मुहर लगेगी.
BJP-JDU में दिखी दूरी :बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र खत्म हुआ है. इस सत्र के दौरान कई ऐसे मौके आए जब बीजेपी और जेडीयू की दूरियां साफ दिखाई पड़ी. हालांकि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद सबकुछ सामान्य दिखा.