पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) चल रहा है. बजट सत्र के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज कैबिनेट की बैठक (Bihar cabinet meeting) ही करेंगे. आज विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद यह बैठक होगी मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में होगी. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. शराबबंदी कानून से संबंधित सजा के प्रावधान को लेकर विधेयक बजट सत्र के दौरान पेश होना है. उस पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है. कई दिनों से इसको लेकर चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार के लापता 99 थानों के फेर में फंसे नीतीश कुमार, BJP विधायक ने सदन में कहा- 'ढूंढकर लाइये सरकार'