पटना:सीएम नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक (Bihar government cabinet meeting) बुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 7:00 बजे यह बैठक होगी. कैबिनेट की इस बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. बिहार में विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव (Bihar MLC Election) के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके कारण आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद कम है.
ये भी पढ़ें:LIVE UPDATE: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर वोटिंग जारी, मैदान में 185 प्रत्याशी
इसके बावजूद आज की कैबिनेट बैठक (Bihar cabinet meeting) में कई विभागों के एजेंडे पर मुहर लगना तय है. विधान परिषद के 24 सीटों के लिए हो रहे हैं मतदान के कारण ही बैठक देर शाम हो रही है. कैबिनेट बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी के लिए पत्र जारी कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह पहली कैबिनेट बैठक होगा.